बुलन्दशहर।
यूपी के बुलंदशहर में दबंग की दबंगई का वीडियो सामने आया है। यहाँ बेखौफ दबंग ने एक महिला के घर मे दरवाजा खटखटाया और महिला के गेट पर आते ही तमंचा निकाल कर फायरिंग कर दी,फायरिंग में महिला बाल बाल बची। आपको बता दे कि मामला बुलन्दशहर के थाना जहाँगीरपुर के गांव गोबिला का है यहाँ मृतक पति का कर्ज चुकाने में असमर्थ विधवा महिला पर घर मे घुसकर दबंग युवक ने तमंचे से फायरिंग की है। दबंग मुनेश ने पीड़िता के घर का दरवाजा खुलवाकर तमंचे से फायरिंग की और महिला को जमकर गालीगलौज व मारपीट की है बेखौफ दबंग की दबंगई का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि आरोपी दबंग युवक मुनेश किस कदर बेखौफ होकर पीड़िता के घर पर पहुंचकर फायर झौंकता नज़र आ रहा है। यही नही एक के बाद दूसरा फायर करने के लिए तमंचे में दुबारा गोली डालते नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि पीड़िता के पति पर आरोपी दबंग युवक से 50 हजार रुपये उधार लिए थे और आरोपी के 50 हज़ार रुपये पीड़िता के पति पर थे जिसके लिए वह दबाब बना रहा था और आज पीड़िता पर फायरिंग की है। जबकि 1 वर्ष पहले पीड़िता के पति की मौत हो चुकी है और अब भी पीड़िता पर कर्ज चुकाने का आरोपी दवाब बना रहा है फिलहाल आरोपी की तलाश में स्थानीय पुलिस जुटी है। वही पूरे मामले में एसपी देहात रोहित मिश्र ने बताया कि थाना जहांगीरपुर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के घर मे घुसकर एक युवक द्वारा फायरिंग की गई है मामला लेनदेन का बताया जा रहा है फिलहाल पूरे घटना की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है वही आरोपी तलाश की जा रही है आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।