नई दिल्ली।
दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित कुवैत दूतावास से एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली पुलिस की एक टीम ने दूतावास पहुंचकर एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान अबू बकर के रूप में हुई है,जिसकी उम्र 70 वर्ष है। अबू बकर पर दूतावास की एक महिला हॉउस कीपिंग स्टाफ ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार गुरुवार को एक कॉलर से पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसने कथित घटना की सूचना देते हुए दावा किया कि वह 20 वर्षीय पीड़िता का पति है। उसने कहा कि अबू बकर पिछले दो वर्षों से दूतावास में कार्यरत है। आरोपी ने काम के दौरान उसकी पत्नी का यौन उत्पीड़न किया है। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस स्टेशन से एक टीम मौके पर पहुंची और जांच की।
पुलिस ने चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।