Noida News : नोएडा के लिए खुशखबरी पहले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की मिली मंजूरी

नोएडा :- नोएडा शहर के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें नोएडा का लंबे समय का इंतजार खत्म होता दिख रहा है। जी हां या हम आपको बता दे की नोएडा अथॉरिटी लगभग पिछले 30 वर्षों से नोएडा में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने का प्रयास कर रही है। मगर आज उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने नोएडा में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। UPCA ने यह मंजूरी अपनी समिति की बैठक में पास कर कर दी है। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नोएडा के सेक्टर 150 मे बनेगा।

कब और कहां बनेगा नोएडा में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

UPCA के सीईओ अंकित चटर्जी ने कहा नोएडा के डेवलपर्स के कंसोर्ट्रियम ने नोएडा के सेक्टर 150 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। जिस को संज्ञान में लेते हुए UPCA की समिति ने उसे मंजूरी दे दी है। साथ ही निर्देश दिए कि इस स्टेडियम में सभी सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के नियमानुसार होनी चाहिए। इस स्टेडियम को विकसित करने में लगभग 3 वर्ष का समय लगेगा। क्रिकेट स्टेडियम विकसित होने के बाद नोएडा यहां सभी प्रकार के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच और आईपीएल मैच आयोजित कर सकेगा। हम आपको यहां यह भी बता दें कि उत्तर प्रदेश में लखनऊ और कानपुर के बाद वाराणसी और नोएडा तीसरे और चौथे शहर होंगे जहां पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा। वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की जमीन के लिए अधिग्रहण हो चुका है और अब नोएडा में भी स्टेडियम के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है