नोएडा :- उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर के विंध्याचल धाम से प्रारंभ हुई महिला सशक्तिकरण रैली का आज नोएडा में पहुंचे जहां विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह ने बताया कि आज महिला सशक्तिकरण रैली का शुभारंभ पुलिस लाइन सूरजपुर से किया गया। उन्होंने बताया की विभिन्न थाना क्षेत्रों सरीन फार्म, दुर्गा टाकीज, एलजी गोल चक्कर, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, तिलपता, जेपी स्टेडियम गौर सिटी, किसान चौक, सेक्टर 70 तिराहा, थाना फेस 3 के सामने से, रैली नोएडा सेक्टर 33 ए स्थित नोएडा हाट पहुंची जहां सभी का स्वागत एवं खान पान आयोजित कराया गया जहां एडीसीपी शक्ति अवस्थी, एसीपी 3 सौम्या सिंह, एसीपी 2 गंगा प्रसाद तथा आईटीई ग्रुप के मुकेश शर्मा व आशीष शर्मा मौजूद रहे। जलपान ग्रहण करने के बाद रैली बॉटेनिकल गार्डन, सेक्टर 37 होते हुए नोएडा जोन के अन्य स्थानों का भ्रमण करते सेक्टर 82 कट, सेक्टर 144 कट से होते हुए आज देर शाम को वापस पुलिस लाइन सूरजपुर पर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि रैली के समापन के अवसर पर पुलिस लाइन सूरजपुर में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह भी उपस्थित रहेंगी।
22 मार्च मिर्जापुर से शुरू हुई थी महिला सशक्तिकरण रैली
22 मार्च से जनपद मिर्जापुर के विंध्याचल धाम से प्रारंभ हुई महिला सशक्तिकरण रैली के जेवर टोल पर पहुंचने पर कल शाम को अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा सादमियां खान, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय विशाल पांडेय, अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार, एसीपी महिला सुरक्षा वर्णिका सिंह, थाना प्रभारी जेवर मनोज कुमार, महिला थाना प्रभारी सरिता सिंह सहित अन्य ने भव्य स्वागत किया था। इस दौरान स्वागत स्थल पर छात्रों द्वारा स्वागत गीत गाकर रैली में शामिल पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को मोमेन्टों प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। स्वागत के बाद रैली जेवर टोल होते हुए कस्बा दनकौर के बाद सूरजपुर स्थित रिजर्व पुलिस लाइन पहुंची थी।