अच्छी खबर : नोएडा और गाजियाबाद में सरकार ने दो प्राइवेट यूनिवर्सिटी को मंजूरी दी



नोएडा :- योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट ने गुरुवार को राज्य में तीन प्राइवेट यूनिवर्सिटी को मंजूरी दी है। इनमें एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी नोएडा, दूसरी गाजियाबाद और तीसरी फ र्रुखाबाद में खोली जाएगी। खास बात यह है कि अब गौतमबुद्ध नगर में सरकारी और प्राइवेट विश्वविद्यालयों की संख्या 10 हो गई है।
   नोएडा में जेएसएस विश्वविद्यालय को राज्य सरकार ने मंजूरी दी है। इसकी प्रायोजक संस्था जेएसएस महाविद्यापीठ को उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम 2019 के तहत मंजूरी दी गई है। जेएसएस कॉलेज अभी उत्तर प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के अधीन है। अब यह बतौर विश्वविद्यालय संचालित होगा। राज्य सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक इस विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए उच्च शिक्षा विभाग से प्रस्ताव मिला था। परीक्षण के लिए राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में गठित समितियों ने शासन को रिपोर्ट दी। इसके बाद मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित उच्चस्तरीय समिति की 20 अगस्त 2022 को बैठक हुई। इस समिति ने भी संस्तुति दी। अब गुरुवार को मंत्री परिषद ने जेएसएस विश्वविद्यालय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब संस्था यूनिवर्सिटी कैंपस का निर्माण कर सकती है। राज्य मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद में एसडीजीआई ग्लोबल विश्वविद्यालय को योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने मंजूरी दी है। इस यूनिवर्सिटी का संचालन सुंदरदीप एजुकेशनल सोसाइटी गाजियाबाद करेगी। इसी तरह मेजर एसडी सिंह विश्वविद्यालय को फ र्रुखाबाद में मंजूरी दी गई है। इस यूनिवर्सिटी का संचालन श्री बाबू सिंह दद्दू जी एजूकेशनल ट्रस्ट करेगा। इन दोनों विश्ववद्यालयों को पहले राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में गठित समितियों ने मंजूरी दी। इसके बाद मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित उच्चस्तरीय समिति ने 20 अगस्त 2022 को बैठक करके संस्तुति दी। अब गुरुवार को मंत्रिपरिषद ने मंजूरी दी है। इस तरह राज्य सरकार ने गुरुवार को नोएडा, गाजियाबाद और फर्रुखाबाद में तीन प्राइवेट यूनिवर्सिटी स्थापित करने के प्रस्तावों को हरी झंडी दी है।


गौतमबुद्ध नगर में स्थित विश्वविद्यालयों के नाम

  1. गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय
  2. गलगोटिया विश्वविद्यालय
  3. नोएडा इंटरनेशनल विश्वविद्यालय
  4. शारदा विश्वविद्यालय
  5. एमिटी विश्वविद्यालय
  6. शिव नादर विश्वविद्यालय
  7. बैनेट विश्वविद्यालय
  8. आईआईएलएम विश्वविद्यालय
  9. जेपी इंस्टिट्यूट ऑफ  इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
  10. जेएसएस विश्वविद्यालय