नोएडा :- एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए गौतम बुध नगर जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से विशेष आदेश दिया गया है की कक्षा आठवीं तक के बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे उनकी पढ़ाई ऑनलाइन जारी रखी जा सकती है। कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चे स्कूल जा सकते हैं मगर उनसे कोई भी आउटडोर एक्टिविटी या गेम नहीं कराया जा सकता।
यह फैसला पिछले लगभग 1 हफ्ते से दिल्ली एनसीआर में अत्यधिक बढ़ती वायु प्रदूषण को देखते हुए लिया गया है।