Greater Noida : शराब माफियाओं पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस का शिकंजा


:- अवैध शराब सहित आधा दर्जन तस्कर गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा :- आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब माफियायों पर शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इसी क्रम में विभाग ने आधा दर्जन शराब तस्करों को अवैध शराब सहित धर दबोचा है।

राकेश बहादुर सिंह ने बताया
जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत दिवस आबकारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक गौरव चंद व आबकारी निरीक्षक रवि जायसवाल द्वारा सेक्टर 14ए पर चेकिंग के दौरान एक मारुति यस क्रास गाड़ी से 1 पेटी 100 पाइपर, 2 पेटी बटवाईजर बियर व 1 पेटी ब्रिजर के साथ 4 अभियुक्त आदित्य वार्ष्णेय पुत्र स्वर्गीय संजय वार्ष्णेय, उदित वार्ष्णेय, सुमित गुप्ता पुत्र सुशील कुमार गुप्ता व रजा जफर पुत्र जफर को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराते हुये जेल भेजा गया। इसी प्रकार पी0सी0दीक्षित आबकारी निरीक्षक के द्वारा थाना कासना के चैराहे पर चैकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र कृपानंद व सूरज पुत्र कृपानंद के पास से 96 पव्वें क्रेजी रोमियो ब्रांड के बरामद किये गये जो अरुणाचल प्रदेश मे बिक्री के लिए अनुमन्य है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तो के विरुद्ध धारा 63/72 के अंतर्गत थाना कासना मे अभियोग पंजीकृत कराते हुये जेल भेज दिया गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *