ग्रेटर नोएडा :- जिला गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गर्ल्स हॉस्टल के सामने शराब पीकर स्टंट करने वाले दो लोग दिखाई दे रहे हैं। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक इंजीनियर और दूसरा होटलकर्मी है। आरोपियों ने विरोध करने पर एक महिला से भी अभद्रता की थी।
शुक्रवार की रात नॉलेज पार्क-3 से गिरफ्तार दोनों आरोपियों जेपी अमन सोसाइटी निवासी प्रशांत, और अलीगढ़ निवासी भव सागर की फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो जब्त कर ली गई है। आरोपियों के कार के बोनट पर बैठकर और दोनों खिड़की खोलकर चलती कार पर स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई है।
:- आरोपियों की पहचान प्रशांत कुमार और भव सागर के रूप में हुई है।
:- पुलिस को घटना के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत मिली थी जहां घटना का 20 सेकंड का वीडियो साझा किया गया था।
:- आईएएनएस द्वारा एक्सेस किए गए वीडियो में, तीन लोग को गर्ल्स हॉस्टल के बाहर अपना वाहन चलाते देखा जा सकता है। इनमें से एक कार के बोनट पर बैठा था और दो अन्य दरवाजे पर खड़े थे।
:- तदनुसार, पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 504 और 506 के तहत शिकायत दर्ज की और मामले की जांच शुरू की।
:- पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई दो कारों फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो को जब्त किया है।