मातम में बदल गई खुशियां: बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 13 लोगों की मौत, कई घायल


मध्यप्रदेश।
मध्यप्रदेश के राजगढ़ से एक बहुत दर्दनाक ख़बर सामने आई है, जहां बारातियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में कई लोग घायल भी हो गए हैं। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मरने वाले सभी लोग राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
हादसा रविवार रात को राजगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर पीपलोदी के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि राजस्थान से ट्रैक्टर-ट्रॉली में एक बारात राजगढ़ के एक गांव आ रही थी, तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई।
चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने पहुंच कर ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को निकाला। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और प्रशासन कज टीम भी पहुंची। एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घटना में 13 लोग मृत बताए जा रहे हैं। जबकि दर्जन भर से अधिक उपचाराधीन हैं।

घटना स्थल पर मिलते ही कलेक्टर हर्ष दीक्षित के साथ-साथ एसपी आदित्य मिश्रा, एसडीएम गुलाबसिंह बघेल सहित जिले के सीनियर अफसर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य का निरीक्षण किया।