HEADLINES
:- बॉर्डर फिल्म में अभिनेता सुनील शेट्टी ने किया था भैरों सिंह शेखावत का किरदार।
:- 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ में सुनील शेट्टी ने निभाया था भैरों सिंह का रोल
डेस्क रिपोर्ट :- भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध के असली हीरो भैरों सिंह शेखावत का सोमवार को जोधपुर के एम्स अस्पताल मे निधन हो गया। भैरों सिंह 81 साल के थे, जो कि 14 दिसंबर से जोधपुर के एम्स अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती थे। भैरो सिंह को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। इलाज के दौरान सोमवार को दोपहर में उन्होंने अंतिम सांस ली। बॉर्डर फिल्म में अभिनेता सुनील शेट्टी ने भैरों सिंह शेखावत का किरदार निभाया था। कुछ दिन पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भैरोसिंह के परिजनों से बातचीत कर भैरोसिंह के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी।
लोंगेवाला में अदम्य साहस से रचा था इतिहास
भैरों सिंह का गांव सोलंकिया तला जोधपुर से करीब 120 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। बीएसएफ में रहने के दौरान भैरों सिंह को भारत-पाक बॉर्डर पर स्थित लोंगेवाला चौकी पर तैनात किया गया था। वहां वे बीएसएफ की एक छोटी टुकड़ी को कमांड करते थे। लोंगेवाला चौकी पर भारतीय सेना की 23 पंजाब रेजिमेंट की एक कंपनी भी तैनात थी। इन जांबाजों ने 5 दिसंबर 1971 को वहीं पर पाकिस्तानी ब्रिगेड और टैंक रेजिमेंट को नेस्तनाबूत कर दिया था।
सोलंकियातला गांव मे किया गया उनका अंतिम संस्कार
जांबाज भैरोंसिंह जोधपुर जिले के शेरगढ़ तहसील के सोलंकियातला गांव के रहने वाले थे। कुछ दिन पहले भैरो सिंह को ब्रेन स्ट्रोक की वजह से श्वास नहीं ले पा रहे थे। इसके बाद उनके शरीर में कोई मूवमेंट नहीं हो रहा था। जिसके चलते उन्हें एम्स के आईसीयू में एडमिट किया गया था। दोपहर में इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया। इधर भैरव सिंह के निधन की सूचना मिलने पर बीएसएफ डीआईजी संजय यादव पहुंकर पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए बीएसएफ हेड क्वार्टर मंडोर ले जाया गया। मंगलवार सुबह सोलंकियातला गांव मे उनका अंतिम संस्कार किया गया ।
भैरों सिंह राठौड़ 1987 में सेवानिवृत्त हुए थे
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भैरों सिंह राठौड़ 1987 में सेवानिवृत्त हो चुके थे। उसके बाद वे अपना जीवन यापन अपने गांव में ही कर रहे थे। बढ़ती उम्र के इस पड़ाव में भी भैरों सिंह राठौड़ काफी एक्टिव रहते थे।
भैरों को बुखार और सीने में तेज दर्द के कारण जोधपुर एम्स में भर्ती कराया गया जिसके बाद बीएसएफ के अधिकारी उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे थे। लेकिन अंतत लोंगेवाला पोस्ट के हीरो भैरों सिंह राठौड़ ने दुनिया को अलविदा कह दिया। राठौड़ के निधन से उनके गांव और पूरे देश में शोक की लहर है।