In Navratri, now the fruit plate will also be available in the train, : नवरात्रि में अब ट्रेन में भी मिलेगी फलाहार थाली,

आईआरसीटीसी ने दी नवरात्र मेन्यू को मंजूरी

नई दिल्ली:-अब नवरात्र में ट्रेनों में भी फलाहार थाली मिलने की राह आसान हो गई है। यही नहीं इस दौरान भोजन की सात्विकता का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। यही नहीं ,फलाहार की शुद्धता बनी रहे, इसके लिए पूरे नवरात्र के दौरान पैंट्रीकार में नॉनवेज भोजन नहीं बनेगा। बता दें कि इंडियन रेलवे ने नवरात्र स्पेशल मेन्यू को मंजूरी दे दी है। जिसके तहत ट्रेनों में व्रत रखने वाले लोगों को फलाहार के साथ व्रत में इस्तेमाल होने वाला खाना परोसा जाएगा। बता दें कि भारतीय रेलवे की प्रमुख ट्रेनों की पैंट्रीकार में फलाहार का इंतजाम किया जा रहा है। इतना ही नहीं फलाहार की शुद्धता बनी रहे, इसके लिए पूरे नवरात्र के दौरान पैंट्रीकार में नॉनवेज भोजन नहीं बनेगा। आईआरसीटीसी ने सप्तक्रांति और वैशाली सुपरफास्ट जैसी प्रमुख ट्रेनों के पैंट्रीकार संचालकों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि इस दौरान चार प्रकार की थालियां परोसी जाएंगी। गौरतलब है कि इस बार नवरात्र की शुरुआत 26 सितंबर से हो रही है। नवरात्र के दौरान घरों में कलश स्थापना से लेकर अष्टमी-नवमी पर कुलदेवी आदि की पूजा होती है। इस दौरान लोग बड़ी संख्या में शहरों से अपने घर जाते हैं। लोगों को इस बार आने जाने में कोई परेशानी ने हो इसके लिए आईआरसीटीसी  ने प्रमुख ट्रेनों के पैंट्रीकार संचालकों को विशेष निर्देश दिए हैं।