Noida Haat : नॉर्थ-ईस्ट फेस्टिवल का अंतिम दिन रहा नोएडा वासियों के लिए खास

:- नॉर्थ-ईस्ट फेस्टिवल में अंतिम दिन नोएडा वासियों ने खरीदारी के साथ भरतनाट्यम सहित कई सांस्कृतिक कार्यकमों का उठाया लुफ्त


नोएडा :- सेक्टर-33 ए स्थित नोएडा हाट में आयोजित नॉर्थ-ईस्ट फेस्टिवल में रविवार को सन्डे लोगों के लिए फन्डे बन गया। आयोजन के अंतिम दिन भारी संख्या में भीड़ उमड़ी। समापन के अवसर पर यहां लोगों ने जमकर खरीददारी की तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भरपूर मनोरंजन किया। फेस्टिवल के अंतिम दिन रविवार को त्यागराज सेंटर ऑफ म्यूजिक एंड डांस द्वारा भी केरला के डांस, भरतनाट्यम सहित अन्य कई सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किए गये। इनमें कलाकारों की प्रतिभा ने लोगों का मन मोह लिया। रविवार को फेस्टिवल का अंतिम दिन रहा, जिसके चलते नोएडा हाट में खासी भीड़-भाड़ रही और लोगों ने यहां जमकर खरीददारी की। गौरतलब है कि 26 अगस्त से 11 सितंबर तक 17 दिवसीय आयोजन नोएडा हॉट में आयोजित किया जा रहा है। यहां नार्थ-ईस्ट के 8 प्रदेशों अरुणाचल प्रदेश, आसाम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालेंड, त्रिपुरा, और सिक्किम के हैंडिक्राफ्ट और वहां के अन्य सामान को प्रस्तुत करने के लिए नार्थ ईस्ट फैस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन भारत सरकार के मंत्रालय मिनिस्ट्री ऑफ टैक्स्टाइल के डेवलेपमेंट कमिश्नर हैंडिक्राफ्ट तथा नेशनल डिजाइन सेंटर एवं नार्थ ईस्ट स्टेट गार्वमेंट डिपार्टमेंट के पारटिसिपेशन सहयोग से किया जा रहा है। नार्थ ईस्ट के सभी 8 प्रदेशों के हैंडिक्राफ्ट की कला में पारंगत यहां अपनी क्राफ्ट, खानपान, संस्कृति, पर्यटन और अपनी परंपरा से रूबरू करा रहे हैं। यहां आसाम की चाय,अचार, हाथ से बनाए गए खिालोने, सिल्क का सामान परपंरागत गहने, मेघालय के हस्त निर्मित शॉल, संतरा शहद, ऑरगैनिक सामान, मणिपुर की हाथी मिर्ची, कटोरे, प्लैटस आदि, मिजोरम के बेंम्बू के सामान, बास्केट, हस्त निर्मित कपडे व खिलोने, नागालैंड की नागा शॉल, आभूषण, लैदर आदि के सामान, त्रिपुरा के हस्त निर्मित सामान, फर्निचर, सिल्वर ज्वैलरी आदि, तथा सिक्किम के उनी कारपेट, पेंटिंग, आभूषण तथा ऑगैनिक खाने का सामान नार्थ ईस्ट के स्थानिय (वाजिब) दामों में उपलब्ध हैं, जिनकी लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं। रविवार को नॉर्थ-ईस्ट फेस्टिवल के अंतिम दिन लोगों ने यहां जमकर खरीददारी की, जिसके चलते कई राज्यों उत्पादों की यहां पूरी बिक्री हो गई।