:- खुफिया इनपुट के बाद प्रशासन सतर्क, आमजन से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित स्मारक इंडिया गेट को गुरुवार देर रात सुरक्षा कारणों के चलते पूरी तरह से खाली करा लिया गया। प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से उठाए गए इस अचानक कदम के चलते पर्यटकों और आम नागरिकों को तत्काल क्षेत्र से हटने के निर्देश दिए गए।
सूत्रों के अनुसार, खुफिया एजेंसियों द्वारा संभावित खतरे के इनपुट मिलने के बाद यह एहतियाती कार्रवाई की गई है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षाबलों ने इंडिया गेट परिसर को चारों ओर से घेरते हुए क्षेत्र में कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। किसी भी व्यक्ति के रुकने या ठहरने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
दिल्ली में मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह कदम पूरी तरह एहतियातन उठाया गया है ताकि किसी भी संभावित खतरे से आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। हालांकि अब तक किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन स्थिति पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है।परिसर में गश्त बढ़ा दी गई है और सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है।
आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी अफवाह से बचें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।