एनसीआर के कई अस्पतालों पर आईटी का छापा

नोएडा से फरीदाबाद तक कई नामी अस्पतालों में हड़कंप

सेक्टर 11 मेट्रो अस्पताल के बाहर का दृश्य

नोएडा:- दिल्ली-एनसीआर में आयकर विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कई नामचीन अस्पतालों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद के तमाम अस्पतालों में हड़कंप मच गया।  इसी क्रम में आयकर विभाग ने नोएडा में मेट्रो हॉस्पिटल पर भी छापे मारे हैं। विभाग ने नोएडा के सेक्टर-11 व सेक्टर-12 स्थित दोनों मेट्रो हॉस्पिटल में छापा मारा है। सूत्रों की माने तो करीब दर्जन भर आयकर विभाग के अधिकारी हॉस्पिटल में मौजूद है। कई कागजों की जांच पड़ताल में टीम आते ही जुट गई है। वहीं हॉस्पिटल में नोएडा पुलिस भी मौके पर मौजूद है। 

बिलिंग और पर्चों के ट्रांजेक्शन की हो रही जांच:

सूत्रों की माने तो आईटी टीम यहां बिलिंग काउंटर पर कटने वाले पर्चों और मरीजों के अन्य बिल भुगतानों के ट्रांजेक्शन की सघन जांच कर रही है। विभाग अस्पताल से जुड़े बैंक खातों के भी बिलिंग स्टेटस से मिलान कर रहा है। फिलहाल अस्पाल प्रबंधन से सम्पर्क करने की कोशिश भी की गई,लेकिन प्रत्येक सम्बंधित व्यक्ति ने बात करने से इनकार कर दिया।

अन्य अस्पताल भी हुए अलर्ट:

बताया जाता है कि जैसे ही नोएडा के मेट्रो अस्पताल में छापामारी की खबर शहर में फैली, वैसे ही यहां के अन्य अस्पतालों में भी अफरा तफरी मच गई। विभिन्न अस्पताल अपनी अपनी बैंकिंग और बिलिंग से सम्बंधित कागजात संजोने में लग गए। सूत्रों की माने तो कुछ रसूखदार अस्पताल मालिक तो इन बात को पता करने में जुट गए कि छापेमारी की फेहरिस्त में और कौन कौन से अस्पताल शामिल हैं।

फरीदाबाद में हुई है रेड:

 आयकर के छापेमारी के क्रम में ही बुधवार को फरीदाबाद के भी चार बड़े अस्पतालों में इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। यहां क्यूआरजी, सर्वोदय, एसएसबी और एकॉर्ड अस्पताल में छापेमारी चल रही है। बताया तो यह भी जा रहा है कि अस्पताल से जुडे़ लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई है।  वहीं पलवल में नेशनल हाईवे नंबर 19 स्थित अपेक्स हॉस्पिटल पर ईडी और इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी हुई है। टीमें डॉक्टरों से पूछताछ कर रही हैं। अस्पताल के बाहर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। सूत्रों की माने तो फरीदाबाद के सर्वोदय हॉस्पिटल के मालिक राकेश गुप्ता के निवास पर भी इनकम टैक्स की छापेमारी सुबह 6:00 बजे से जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *