नई दिल्ली:- गुजरात स्थित मोरबी में सस्पेंशन ब्रिज हादसे पर दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि घड़ी बनाने वाली कंपनी को पुल का ठेका दे दिया। उन्होंने कहा कि ये बड़े भ्रष्टाचार का नतीजा है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि जो लोग अस्वस्थ हैं वो जल्द ठीक हों ऐसी कामना है। ये बहुत बड़े भ्रष्टाचार का मामला है। घड़ी बनाने वाली कंपनी को पुल बनाने का ठेका क्यों दिया? उन्होंने सवाल किया कि बिना रखरखाव के एक्सपीरिएंस के इन कंपनियों को ठेका क्यों दिया? दिल्ली के सीएम ने कहा कि एफआईआर में ना कंपनी का नाम है ना मालिक का नाम है। कंपनी को बचाने और मालिक को बचाने की कोशिश की जा रही है।
दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्या उन्होंने इनकी पार्टी को भारी चंदा दिया है इसका पता करना चाहिये। ये मुझे पता चला है। इस पुल को लेकर कई लापरवाही की खबरें सामने आईं हैं। बीते दिन एक अधिकारी ने बताया था कि पुल का रेनोवेशन करने वाली प्राइवेट कंपनी ने सरकार से अनुमति लिए बिना दोबारा खोल दिया था। एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि रेनोवेशव के दौरान पुल के तार नहीं बदले गए थे।
30 अक्टूबर को हुआ था हादसा:
गौरतलब है कि गुजरात के मोरबी में एक केबल सस्पेंशन पुल 30 अक्टूबर को गिर गया था। पुल के गिरने से अब तक 135 लोगों की मौत हो गई है। 100 से अधिक लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें पुल का प्रबंधन करने वाले ओरेवा समूह के चार कर्मचारी भी शामिल हैं।