नई दिल्ली:- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार देर उस वक़्त पुलिस विभाग से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक हड़कम्प मच गया,जब एक कॉल पर किसी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दे डाली।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात एक शख्स ने पीसीआर कॉल कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी थी। कॉल के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई और उसकी शिनाख्त की। उसे कुछ ही समय में दबोच लिया गया।
बताया जाता है कि आरोपी दिल्ली गेट स्थित एक आई सेंटर में नर्सिंग अर्दली का काम करता है। उसका इलाज मानसिक रोग विशेषज्ञ के पास चल रहा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ की कोशिश तो कर रही है लेकिन अब कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। आरोपी का इलाज दिल्ली के गुलाबी बाग में चल रहा है, जिसके चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स मुंडका का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं है। आरोपी का नाम जय प्रकाश बताया गया है। आरोपी का दिमागी इलाज जल रहा है ।