नोएडा न्यूज़ :- लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में गौतम बुध नगर लोकसभा सीट पर आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। भाजपा के लिए गौतम बुद्ध नगर सीट को सुरक्षित माना जाता है और इस बार भी भाजपा ने एक बार फिर डॉक्टर महेश शर्मा को टिकट दिया है। इस बार डॉ महेश शर्मा का मुकाबला समाजवादी पार्टी (इंडिया गठबंधन) के महेंद्र नगर BSP के राजेंद्र सोलंकी से है। और जानकारों का मानना है कि इस बार मुकाबला इतना आसान नहीं होगा। अगर हम बात करें इस सीट पर वोटिंग परसेंटेज की तो शुक्रवार को लोगों में मतदान को लेकर लगातार उत्साह बना हुआ है। नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक यानि चुनाव शुरु होने के 10 घंटे बाद लगातार मतदाओं में उत्साह बना हुआ है। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर सुबह से लेकर शाम 5 बजे तक 51.60 प्रतिशत मतदान हो गया है। आंकड़ों के साथ आपको बताएंगे कि कैसा रहा पूरे दिन वोटिंग परसेंटेज।नोएडा सूचना विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक नोएडा विधानसभा पर वोटिंग परसेंटेज सबसे कम रहा। अगर हम बात करें पूरे गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 51.60 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है। इस बार कई मतदाता ऐसे भी मिले जिनका कहना था कि उनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं है। जिस कारण उन्हें बिना वोट डाले वापस लौटना पड़ा।
गौतम बुध नगर प्रशासन और गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नर की व्यवस्थाओं के चलते शांतिपूर्ण तरीके से गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट का चुनाव संपन्न कराया गया
मेरा वोट,मेरा अधिकार
शाम को मतदान ने पकड़ी थोड़ी गति
गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर शाम होते-होते मतदान ने थोड़ी गति पकड़ी। हालाकिं नोएडा विधानसभा सीट पर मतदान का प्रतिशत अन्य विधानसभा सीटों के मुकाबले कम देखा गया। दादरी व जेवर क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढ़ा हुआ दर्ज किया गया।
गौतम बुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र में 9:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत।
61- नोएडा — 10.15%
62- दादरी — 12.12%
63- जेवर — 12.96%
64- सिकंदराबाद — 13.54%
70- खुर्जा — 13.59%
कुल मतदान प्रतिशत: 12.08%
गौतम बुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र में 11:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत।
61- नोएडा — 21.3%
62- दादरी — 24.80%
63- जेवर — 25.87%
64- सिकंदराबाद — 27.17%
70- खुर्जा — 26.22%
कुल मतदान प्रतिशत: 24.48%
गौतम बुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र में 01:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत।
61- नोएडा — 32.46 %
62- दादरी — 36.43 %
63- जेवर — 37.22 %
64- सिकंदराबाद — 39.71 %
70- खुर्जा — 37.69 %
कुल मतदान प्रतिशत: 36.06%
गौतम बुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र में 03:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत।
61- नोएडा — 40.02 %
62- दादरी — 43.94 %
63- जेवर — 44.4 %
64- सिकंदराबाद — 48.64 %
70- खुर्जा — 47.07 %
कुल मतदान प्रतिशत: 44.01 %
गौतम बुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र में 05:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत।
61- नोएडा — 45.69 %
62- दादरी — 50.8 %
63- जेवर — 52.97 %
64- सिकंदराबाद — 58.65 %
70- खुर्जा — 56.98 %
कुल मतदान प्रतिशत: 51.60 %
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा में चुनावी मैदान में कुल 15 प्रत्याशी हैं जिनकी किस्मत का फैसला 26.75 लाख मतदाता में से लगभग 51% लोगों ने मतदान किया । गौतमबुद्ध नगर की तीन और बुलंदशहर की दो विधान सभा क्षेत्रों के 2717 बूथों पर वोट डाले गए । मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक जारी रहा । हालांकि निर्धारित समय तक जो मतदाता बूथ के अंदर होंगे उन्हें हर हाल में मतदान कराने का निर्देश जारी किया गया था। मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमान पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल के हाथों में रही पुलिस और प्रशासन ने शांतिपूर्वक ढंग से गौतम बुद्ध नगर लोकसभा चुनाव को संपन्न कर लिया ।