नोएडा,
नोएडा के जेवर कस्बे में आग लग जाने से एक गद्दा और रजाई बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपये का भारी नुकसान हुआ है।
साथ ही फैक्ट्री के अंदर सो रहा एक कर्मचारी भी झुलस गया। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक आग पर काबू पाती, उससे पहले ही लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था। पुलिस का कहना है कि आग के कारणों की जांच की जा रही है। जेवर कस्बा निवासी शकील की वैना रोड पर गद्दा और रजाई बनाने की फैक्ट्री है।
उनका कहना है कि जहां पर गुरुवार रात कर्मचारी रात के समय काम करके सो गए थे। देर रात को फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। धुंआ निकालने पर जब मामले की जानकारी कर्मचारियों को हुई तो उन्होंने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन वह असफल रहे। जिसकी जानकारी अन्य और लोगों को और फायर ब्रिगेड को भी दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। गनीमत रही की गली में अन्य घरों की तरफ भी आग बढ़ रही थी। लेकिन उसे पर समय रहते काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक करीब 12 लाख रुपये का भारी नुकसान फैक्ट्री में हो चुका था। साथी ही एक कर्मचारी भी इस दौरान फैक्ट्री में काम करने वाला झुलस गया। जिसकी पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस का कहना है प्राथमिक जांच में पता चला है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से घटना हुई है। उसके बावजूद भी शिकायत मिलने पर मामले में जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली प्रभारी जीवन संजय सिंह का कहना है कि अभी तक की जांच में शॉर्ट सर्किट से ही आग लगा पाया गया उसके बावजूद भी मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।