गुरुग्राम :- गुरुग्राम के सेक्टर-83 में एक अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल की बालकनी से कथित तौर पर गिरकर एक शख्स की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक 50 साल का शख्स बालकनी में खड़े होकर सिगरेट पी रहा था। इसी दौरान वह गलती से फिसल गया और नीचे गिर गया। पुलिस का कहना है कि इस घटना को लेकर परिवार के सदस्यों को किसी भी तरह की साजिश की आशंका नहीं है।
थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया
खेड़की दौला पुलिस थाने के प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया बालकनी की बाड़ की ऊंचाई कम है,जिससे यह घटना शख्स के संतुलन खोने के बाद गलती से नीचे गिर जाने की लग रही है। फिलहाल पुलिस ने परिवार की शिकायत के आधार पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत जांच शुरू कर दी। घटना के समय मृतक की पत्नी और बेटी अपार्टमेंट के अंदर थे। प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया।