एनटीपीसी दादरी में हवाई हमले से बचाव की मॉकड्रिल, डीएम ने दिए निर्देश

:- प्रशासन, पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने किया समन्वित अभ्यास, आमजन से घबराने की नसीहत

दादरी (ब्यूरो)। संभावित हवाई हमले की स्थिति में त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया के उद्देश्य से आज नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) दादरी परिसर में एक व्यापक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, अग्निशमन विभाग, चिकित्सा टीम, सीआईएसएफ तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भाग लिया।

मॉकड्रिल के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभ्यास इसलिए कराया गया है ताकि वास्तविक आपात स्थिति में सभी विभाग एकजुट होकर समन्वित कार्रवाई कर सकें और किसी भी प्रकार की जनहानि अथवा संसाधनों की क्षति से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में सूझबूझ से काम लेना अत्यंत आवश्यक है और घबराहट अथवा भगदड़ की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए।

जनपदवासियों से अपील: न घबराएं, रहें सजग

डीएम मनीष वर्मा ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि यह मॉकड्रिल केवल एक अभ्यास है, जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को टीवी, रेडियो, समाचार पत्र और सोशल मीडिया के माध्यम से इस तरह की आपात स्थितियों से बचाव के उपायों की जानकारी लेनी चाहिए। साथ ही गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अध्ययन कर उनका पालन करना चाहिए।

स्कूलों में भी कराया गया अभ्यास, छात्रों को दी गई जानकारी

इसी क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में दिल्ली पब्लिक स्कूल नोएडा, कोठारी इंटरनेशनल स्कूल, इंडस वैली पब्लिक स्कूल, मिहिर भोज इंटर कॉलेज दादरी, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानों में भी मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को हवाई हमले की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया गया।

प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद

एनटीपीसी दादरी परिसर में आयोजित इस मॉकड्रिल के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, उप जिलाधिकारी अनुज नेहरा, डीसीपी साद मियां खान, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार, सीआईएसएफ के आरपी सिंह व एसके मिश्रा, स्टेट फायर विंग, बीडीडीएस, डॉग स्क्वाड, एनटीपीसी मेडिकल स्टाफ व जीएम गुरु प्रसाद सिंह सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।