- मुख्यमंत्री योगी ने दिए आपदा राहत कार्यों को तेज़ करने के निर्देश
- जनहानि, पशुहानि व फसल नुकसान की स्थिति में तुरंत सहायता पहुँचाने पर ज़ोर
लखनऊ। प्रदेश में बीते दिनों आई आंधी, बारिश और ओलावृष्टि को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस स्थिति में हर एक प्रभावित व्यक्ति तक सहायता शीघ्रता से पहुँचे, इसके लिए प्रशासनिक अमला पूरी तरह से सक्रिय रहे।
क्षेत्र भ्रमण कर स्थिति का जायज़ा लें अधिकारी
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे स्वयं क्षेत्र का भ्रमण करें, प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करें और राहत कार्यों की निगरानी करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
तत्काल राहत राशि और घायलों को समुचित उपचार सुनिश्चित करें
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आकाशीय बिजली, आंधी, तूफान या बारिश से यदि कहीं जनहानि या पशुहानि हुई हो, तो प्रभावितों को अविलंब राहत राशि का वितरण किया जाए। साथ ही, घायलों को उचित और त्वरित चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जाए।
फसलों के नुकसान का हो तत्काल सर्वेक्षण
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित किसानों की फसलों के नुकसान का तत्काल सर्वेक्षण कराया जाए और उसका विस्तृत आकलन शासन को शीघ्र भेजा जाए, जिससे शासन स्तर से आगे की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसानों को राहत देने में कोई कोताही न बरती जाए।
जल जमाव की स्थिति में प्राथमिकता से करें जल निकासी
मुख्यमंत्री ने जल जमाव की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, जिससे जनजीवन को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
जनहित में सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हर नागरिक की सुरक्षा और सहायता के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। किसी भी आपदा की स्थिति में सरकार तत्परता से कार्य कर रही है और आगे भी करेगी।