नोएडा : नोएडा मीडिया क्लब द्वारा आयोजित नोएडा मीडिया कप 2024 के तहत आज तीसरे और चौथे लीग मैच खेले गए। इस मौके पर पूर्व मंत्री और प्रसिद्ध कारोबारी डीपी यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने सुबह पहले मैच का टॉस कराया और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। नोएडा मीडिया क्लब के पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ, शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
पहला मैच: एन.ई.ए बनाम फोनरवा
दिन का पहला मुकाबला एन.ई.ए और फोनरवा के बीच हुआ। फोनरवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 188 रन बनाए। श्याम सिंह ने 27 गेंदों पर शानदार 88 रन बनाए, जबकि उमाशंकर ने 32 गेंदों पर 53 रन की उपयोगी पारी खेली। सिद्धार्थ सिंह ने 16 रन बनाए, लेकिन अन्य खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में असफल रहे।
188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एन.ई.ए की टीम ने तेज शुरुआत की। प्रदीश नायर और कुलदीप सिंह ने क्रमशः 23 और 20 रन बनाए। इसके बाद अविनाश ने 32 गेंदों में 53 रन की दमदार पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। एन.ई.ए ने 18.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच: हेमंत सिंह (2 विकेट, 20 रन देकर)
फाइटर ऑफ द मैच: श्याम सिंह (88 रन, 27 गेंदों पर)
दूसरा मैच: ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब बनाम एक्टिव एनजीओ ग्रुप
दूसरे मैच में ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 20 ओवर में 194 रन बनाए। निशांत भाटी ने 28 गेंदों पर 59 रन और वेदांत भाटी ने 27 गेंदों पर 48 रन बनाए, जिससे टीम एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर पाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एक्टिव एनजीओ ग्रुप की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। ओपनिंग बल्लेबाज कृष्ण यादव ने 45 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए। अरुण प्रधान ने भी 15 गेंदों पर 31 रन की तेज पारी खेली। टीम ने सिर्फ 15 ओवर में 7 विकेट से यह मैच जीत लिया और सेमीफाइनल में जगह बना ली।सेमीफाइनल की तैयारीकल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
पहला मैच: नोएडा मीडिया क्लब बनाम एक्टिव एनजीओ ग्रुप (सुबह 10:00 बजे)
दूसरा मैच: नेटवर्क 10 बनाम एन.ई.ए (दोपहर 2:00 बजे)