:- सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
नोएडा न्यूज़। नोएडा, सेक्टर 110 स्थित रामलीला परिसर में महर्षि महेश योगी संस्थान के तत्वाधान में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। इस कार्यक्रम को ब्रह्मलीन परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी के दैवीय आशीर्वाद से संपन्न किया जा रहा है।
विश्व विख्यात पंडित गौरंगी गौरी जी का दिव्य प्रवचन
कार्यक्रम के पहले दिन अयोध्या से पधारीं अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता परम पूज्य पंडित गौरंगी गौरी जी ने भक्तों को श्रीमद् भागवत महापुराण की महिमा और महत्व से परिचित कराया। अपने मधुर वाणी और ज्ञान से उन्होंने भक्तों को कथा का रसपान कराया।
भक्तों में दिखा अपार उत्साह
ए के लाल मीडिया प्रभारी ने बताया कि कथा के पहले दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। आसपास के गाँवों जैसे भंगेल बाजार, सलारपुर, गेझा, हाजीपुर के अलावा, आस-पास की बड़ी सोसाइटियों से भी लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। कथा स्थल पर भक्तगण झूमते और श्रीकृष्ण की भक्ति में मग्न नजर आए।
प्रमुख अतिथियों के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहे
इस आयोजन में महर्षि महेश योगी संस्थान के अध्यक्ष श्रीमान अजय प्रकाश श्रीवास्तव और उपाध्यक्ष श्री राहुल भरद्वाज की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके साथ ही संस्थान के वित्त निदेशक राजीव अरोड़ा, कार्यक्रम संयोजक रामेंद्र सचान और अन्य प्रतिष्ठित पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
संस्थान के पदाधिकारियों और श्रद्धालुओं की भागीदारी
कार्यक्रम में महर्षि संस्थान के वित्त निदेशक राजीव अरोड़ा, कार्यक्रम संयोजक रामेंद्र सचान, यादवेंद्र यादव, शिशिरकांत श्रीवास्तव, विनीत श्रीवास्तव, दयाशंकर गुप्ता, विनोद दीक्षित, गिरीश अग्निहोत्री, श्रीकांत ओझा. ललन पाठक, शिशुपाल सिंह यादव, विनोद श्रीवास्तव, एस पी गर्ग, राजेश मिश्रा , राजेंद्र शुक्ला,राजेंद्र खंत्वाल, कमलेश यादव, राजेश मिश्रा अवधराज शुक्ला आदि सहित अन्य पदाधिकारी गण और लाखों सनातन धर्म प्रेमी मौजूद थे।
कथा के महत्व पर प्रकाश
पहले दिन श्रीमद् भागवत कथा के महत्व पर चर्चा करते हुए पंडित गौरंगी गौरी जी ने कहा, “श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य को धर्म, भक्ति और जीवन के उच्च आदर्शों से परिचित कराती है। यह जीवन के हर संकट का समाधान प्रस्तुत करती है।”
आने वाले दिनों में और अधिक भक्तों की उम्मीद
सप्ताह भर चलने वाली इस कथा के दौरान विभिन्न प्रसंगों और श्रीकृष्ण लीला के माध्यम से भक्तों को आध्यात्मिक ज्ञान से ओत-प्रोत किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार, अगले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की संभावना है।
विशेष आह्वानकार्यक्रम संयोजकों ने सभी भक्तों से अपील की है कि वे इस दिव्य आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और अपने जीवन को आध्यात्मिक रूप से समृद्ध करें।