नोएडा,
नोएडा के सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आज उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री गौतमबुद्धनगर के प्रभारी मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह ने दौरा किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों व अन्य विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में स्थापित 10 बेड के पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ये अस्पताल एक महीने में 1 लाख से ज्यादा लोगों को उपचार दे रहा है। यहां सुविधाएं बेहतर है।
कुछ खामियां भी है। जिनको सुधारने का प्रयास हमारी सरकार की ओर से निरंतर की जा रही है।
इस दौरान उन्होंने वार्ड में मरीजों से बातचीत की और उनका हाल जाना। साथ ही फार्मा पर गए । वहां दवाओं की जानकारी ली गई। किन दवाओं की कमी है उनको पूरा करने के लिए कहा गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने साफ-सफाई व अन्य सुविधाओं व रख रखाव को लेकर संतोष जताया। प्रभारी मंत्री के साथ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील कुमार शर्मा, अस्पताल की अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. रेनू अग्रवाल व एसीपी प्रवीण कुमार सिंह, भाजपा के नोएडा महानगर के महासचिव उमेश त्यागी, गणेश जाटव अन्य डॉक्टर तथा पैरामेडिकल स्टाफ भी मौजूद था।