NOIDA NEWS : सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन प्रमुख परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

नोएडा :- रविवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतम बुध नगर पहुंचे। सुबह से तेज बारिश के कारण पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के आने पर संशय बना हुआ था। मगर सीएम योगी का हेलीकॉप्टर 33a स्थित हेलीपैड पर लैंड हुआ तो उनका स्वागत करने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और नोएडा अथॉरिटी के सीईओ ऋतु महेश्वरी मौजूद थी। इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल नोएडा स्टेडियम पहुंचे। यह अपने दौरे पर उन्होंने गौतम बुध नगर को 1718 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया तथा कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया

इन प्रमुख परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण


:- नोएडा के सेक्टर 123 में 400/132/33 केवी सब स्टेशन।
:- नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोडऩे वाले मुख्य मार्ग एमपी 3 पर पर्थला चौक केबल स्टेड फ्लाईओवर।
:- नोएडा,ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के चैनेज 10.300 पर एडवांट के निकट अंडरपास।
:- नोएडा सेक्टर 78 में वेदवन पार्क का विकास।
:- नोएडा पुलिस को 55 नग चौपहिया वाहन।
:- ग्रेटर नोएडा से निकलने वाले मलया के निस्तारण के लिए प्लांट। :- गेटर नोएडा के औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक.10 का आंतरिक विकास कार्य।


इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास


:- सॉलिड वेस्ट से प्रतिदिन 900 टन क्षमता का टोरी टोरिफाइड चारकोल उत्पादन एवं 300 टन क्षमता वाले बायो सीएनजी गैस प्लांट की स्थापना।
:- नोएडा के औद्योगिक सेक्टर 162 एवं 163 हेतु ड्रेन, जलापूर्ति, सीवर लाइन एवं विद्युत विकास।
:- नोएडा के सेक्टर 163 से 167 तक एक्सप्रेसवे के समानांतर 45 मीटर सडक़ चौड़ीकरण।
:- नोएडा के ग्राम नगला चरणदास फेस 2, सेक्टर 151, सेक्टर 155, सेक्टर 156, सेक्टर 162 एवं सेक्टर 164 में 33/11 केवी सब स्टेशन।
:- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे एवं प्राधिकरण के अन्य क्षेत्रों में डेकोरेटिव लाइट, तिरंगा लाइट व फाउंटेन ।
:- नोएडा में रेनीवेल संख्या 1, 4 एवं 6 का सुदृढ़ीकरण।
:- नोएडा के सेक्टर 94 में फ्लाईओवर के निकट वेस्ट टू वंडर पार्क।
:- नोएडा सेक्टर 150, 151 एवं 163 में हरित पट्टियों का विकास।
:- ग्रेटर नोएडा के दादरी में बालक इंटर कॉलेज से चार मूर्ति रोटरी एवं 60 मीटर चौड़ी रोड तथा प्रेज्यिनो रोटरी से हनुमान मंदिर रोटरी तक सर्विस रोड का रिसरफेसिंग कार्य।
:- ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विभिन्न सेक्टर में रोड, सर्विस रोड एवं आंतरिक सडक़ों पर स्ट्रीट लाइट।
:- नोएडा को दिल्ली से जोडऩे वाली मास्टर प्लान रोड नंबर 1 का नाम अब राम नाथ गोयनका रोड कर दिया गया है।