Noida News : भ्रष्टाचार के आरोपी नोएडा प्राधिकरण के लेखपाल के खिलाफ किसान संगठन का प्रदर्शन


:- भारतीय किसान यूनियन मंच युवा मोर्चा ने नोएडा प्राधिकरण के भ्रष्ट लेखपाल मनोज सिंघल को बर्खास्त कराने के लिए किया प्रदर्शन

:- नोएडा प्राधिकरण के रिसेप्शन वाले गेट को बंद करके किया विरोध प्रदर्शन

:- लेखपाल मनोज सिंघल फर्जी कागजी कार्यवाही का भय दिखाकर किसानों से करता है उगाही : आशीष चौहान

नोएडा :- सोमवार सुबह 11:00 बजे से शाम तक भारतीय किसान यूनियन मंच युवा मोर्चा के पदाधिकारी ने नोएडा प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन किया लेकिन नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी नोएडा मेट्रो रेल की मीटिंग में होने के कारण नोएडा प्राधिकरण से बाहर थे जिसके कारण किसानों से संवाद नहीं किया अब मंगलवार सुबह फिर दोबारा होगा नोएडा प्राधिकरण पर भारतीय किसान यूनियन मंच का धरना प्रदर्शन।

भारतीय किसान यूनियन मंच के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष चौहान के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण पहुंचे
नोएडा प्राधिकरण के भ्रष्टा लेखपाल मनोज सिंघल को बर्खास्त कराने के लिए नोएडा प्राधिकरण पर किया भारतीय किसान यूनियन मंच युवा मोर्चा ने धरना प्रदर्शन।

अशोक चौहान ने कहा

भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने नोएडा प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम से मांग की है कि नोएडा प्राधिकरण के लेखपाल मनोज सिंघल के भ्रष्टाचार में लिप्त होने का वीडियो सोशल मीडिया ट्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व अखबारों में एक सप्ताह से निरंतर प्रकाशित हो रहे हैं लेकिन इसके बाद भी नोएडा प्राधिकरण के सक्षम अधिकारियों ने अब तक लेखपाल मनोज सिंघल को नोएडा प्राधिकरण से बर्खास्त नहीं किया है इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम भ्रष्टाचारी लेखपाल मनोज सिंघल को जांच के नाम पर बचना चाहते हैं।
भारतीय किसान यूनियन मंच के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष चौहान ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम नोएडा प्राधिकरण के भ्रष्ट लेखपाल मनोज सिंघल को नोएडा प्राधिकरण से नहीं हटा रहे है। मनोज सिंघल लेखपाल किसानों का शोषण करता है और फर्जी कागजी कार्यवाही का भय दिखाकर किसानों से धन उगाही करता है मनोज सिंघल लेखपाल की डिग्री की भी जांच होनी चाहिए मनोज सिंघल के कई वीडियो और ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर धन उगाई करते हुए के वायरल हो रहे हैं इससे यह सिद्ध होता है कि मनोज सिंगला लेखपाल माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की भ्रष्टाचार रोकने की जीरो टोल नीति का पालन नहीं कर रहा है और अब भी किसानों से धन उगाई में निरंतर लगा हुआ है ऐसे भ्रष्ट लेखपाल को तुरंत नोएडा प्राधिकरण से सेवा समाप्त कर देनी चाहिए।

विमल त्यागी ने कहा
भारतीय किसान यूनियन मंच के युवा मोर्चा के प्रवक्ता विमल त्यागी ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी सोशल मीडिया पर लेखपाल मनोज सिंघल के भ्रष्टाचार की वीडियो देख रहे होंगे लेकिन उसके बाद भी मनोज सिंघल पर कार्यवाही करने के लिए एक बार भी मीडिया में बयान नहीं दिया है कि भ्रष्ट लेखपाल मनोज सिंघल को नोएडा प्राधिकरण से हटाया जाए कहीं ना कहीं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की चुप्पी चर्चा का विषय बनी हुई है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे

इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन मंच युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष रिंकू यादव गौतम लोहिया विक्रम यादव राहुल पवार सत्येंद्र गुर्जर गजेंद्र बसोया रोहित शर्मा प्रिंस भाटी तरुण भाटी सोनू चपराना राजवीर चौहान राजेश चौहान सोनू लोहिया पिंटू दुर्गा शर्मा आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे