Noida News : युवक ने खुद को आग लगाई, महिला मित्र भी आग की चपेट में आई

✍️योगेश राणा


नोएडा। नोएडा के थाना फेस-वन इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने खुद को जलाने का प्रयास किया, जिसमें उसकी महिला मित्र भी गंभीर रूप से झुलस गई। घटना के दौरान मौजूद लोगों ने मदद करने की बजाय तमाशबीन बने रहना पसंद किया, जिससे यह मामला और भी चिंताजनक हो गया है।

घटना तब हुई जब युवक ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। उसकी महिला मित्र ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी आग की चपेट में आ गई। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार, युवक का नाम पिज़्ज़ा उर्फ अभिजीत है, जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष है। वह एक शातिर अपराधी है और उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है और युवक के इस कदम के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।