Noida News : नोएडा पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, दूसरा गिरफ्तार

पुलिस चेकिंग के दौरान संदिग्धों से सामना

नोएडा :- नोएडा सेक्टर-20 थाना पुलिस ने 7-8 फरवरी 2025 की रात डीएलएफ तिराहा के पास चेकिंग अभियान के दौरान दो संदिग्ध बदमाशों को देखा, जो बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार थे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे रुकने के बजाय तेजी से भागने लगे।

पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया, जो सेक्टर-18 की मल्टी-लेवल पार्किंग के पास पहुंचते ही पुलिस पर फायरिंग करने लगे। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान रोशन (पुत्र रामप्रवेश, निवासी सेक्टर-9, जे.जे. कॉलोनी, थाना फेज-1, नोएडा) के रूप में हुई। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, लेकिन पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाकर उसे भी गिरफ्तार कर लिया। फरार बदमाश की पहचान अनवर (पुत्र शौकत, निवासी ग्राम रामपुर, जिला बिजनौर, वर्तमान पता सेक्टर-8, जे.जे. कॉलोनी, नोएडा) के रूप में हुई।

घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती

गोली लगने से घायल बदमाश रोशन को पुलिस ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को घटनास्थल से एक बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, दो देशी तमंचे (.315 बोर), दो जिंदा कारतूस, दो खोखे और पांच लूटे गए मोबाइल फोन बरामद हुए।