नोएडा : स्टेडियम और सेक्टर-62 के चारों ओर शनिवार दोपहर से वाहन बंद रहेंगे

नोएडा :- नोएडा में शनिवार को सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम और सेक्टर-62 में दशहरा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके कारण इन इलाकों की सड़कों पर शनिवार दोपहर से रात तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। केवल पासधारक ही कार्यक्रम स्थल तक अपने वाहनों को ले जा सकेंगे। इस संबंध में यातायात पुलिस ने योजना तैयार कर ली है। लोगों को यातायात से संबंधित कोई भी समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क करने की सलाह दी गई है।

नोएडा स्टेडियम के आसपास वैकल्पिक मार्ग

  • 1. सेक्टर-19 टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा से जलवायु विहार, निठारी, सेक्टर-31-25 चौराहे से गंतव्य तक।
  • 2. सेक्टर-12-22-56 तिराहा से गिझौड़, एनटीपीसी, सेक्टर-31-25 चौराहे से।
  • 3. रजनीगंधा चौराहे की ओर जाने वाले वाहन मेट्रो अस्पताल चौराहे से हरौला, झुंडपुरा होते हुए जाएंगे।
  • 4. डीएम चौराहे से जलवायु विहार, स्पाईस मॉल, निठारी, सेक्टर-31-25 चौराहा।

सेक्टर-62 में बदलाव की संभावनाएँ

  • 1. सेक्टर-62 चौकी से वैल्यू बाजार, फोर्टिस की ओर वाहनों का रास्ता बंद हो सकता है।
  • 2. सीडेक सी-32 कंपनी से पीएमओ अपार्टमेंट की ओर जाने वाले वाहन बंद रहेंगे।

मूर्ति विसर्जन के कारण सुबह नौ बजे से ट्रैफिक बदलाव

  • 1. नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से कालिंदी कुंज होकर दिल्ली जाने वाले वाहनों को डीएनडी या चिल्ला बॉर्डर से निकाला जाएगा।
  • 2. सूरजपुर से आने वाले वाहन खेडा चौगानपुर की ओर डायवर्ट होंगे।
  • 3. हिंडन नदी की ओर जाने वाले वाहनों को फेज टू से ककराला की ओर भेजा जाएगा।