नई दिल्ली:- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को देश भर चीनी कम्पनियों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया। इस कड़ी में चीनी मोबाइल कंपनियों पर सख्ती दिखाते हुए 40 स्थानों पर छापेमारी की। यह अभियान देश के 4 राज्यों में यूपी, एमपी, बिहार समेत दक्षिण भारत के राज्यों में सघन तरीके से चलाया गया। बताया जा रहा है कि इन मामलों में सीबीआई भी जांच कर रही है।
धन शोधन में हो रही जांच:
सूत्रों की माने तो यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत की गई है। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी जारी है और जरूरी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इस मामले में सीबीआई भी जांच कर रही है। ज्ञात हो कि चाइनीज फर्म पहले से ही भारतीय जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं। अभी कुछ दिन पहले दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में भी चीनी स्लीपिंग सेल और हवाला जैसे खुलासे भी सामने आए थे।