जेवर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का हुआ स्वागत


नई दिल्ली,


मंगलवार को उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्ध नगर स्तिथ जेवर बार एसोसिएशन के नवनियुक्त सचिव एडवोकेट कपिल शर्मा अपने साथियों सहित आईएफडब्ल्यूजे के प्रधान कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार नरेश कुमार से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान कपिल शर्मा को माला पहना कर उनका स्वागत किया और जीत की बधाई दी। इस दौरान नरेश कुमार ने कहा कि वकील न्याय की उम्मीद होती है।

आज के दौर में युवा वकीलों में न्याय के प्रति जो जज्बा है, उससे देश में स्थितियों में बदलाव आया है। इस दौरान कपिल शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि इस पद पर विजय सभी के आशीर्वाद व प्रेम के मिली है। किसी पद पर रहते हुए वकालत की ज़िम्मेदारी का निर्वहन प्रथम कर्तव्य है।

इस दौरान उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार व आईएफडब्ल्यूजे के पदाधिकारि शंकर दत्त शर्मा, सुरेंद्र कौशिक, सुभाष चंद्र गर्ग, कुलदीप पंडित, पत्रकार अभिमन्यु पाण्डेय, कंवलजीत सिंह,एडवोकेट विपिन ,विकास, खुशीराम, पशुपति नाथ ,राजेन्द्र आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।