✍️ योगेश राणा
:- 31 दिसंबर को विशेष कीर्तन, 1 जनवरी को मंगल दर्शन
नोएडा :- नववर्ष 2025 की शुरुआत को यादगार बनाने के लिए इस्कॉन नोएडा ने विशेष धार्मिक कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी कर ली हैं। 31 दिसंबर 2024 को शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक विशेष कीर्तन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु भगवान के भजनों और कीर्तन का आनंद लेंगे। नववर्ष के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2025 को भगवान बांके बिहारी का प्रथम मंगल दर्शन सुबह 4:30 बजे होगा। इसके बाद सुबह 7:30 बजे भगवान के विशेष श्रृंगार दर्शन किए जा सकेंगे।
भगवान को पहनाई जाएगी नई पोशाक, पूरे दिन दर्शन खुले
नववर्ष के इस पावन अवसर पर भगवान को विशेष रूप से तैयार की गई नई पोशाक पहनाई जाएगी। श्रद्धालु सुबह 4:30 बजे से रात 9 बजे तक भगवान के दर्शन कर सकेंगे। इस दौरान मंदिर में अखंड कीर्तन चलता रहेगा और प्रसादम का वितरण पूरे दिन किया जाएगा।
मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भव्य तैयारियां की हैं। अनुमान है कि इस बार लगभग 50,000 श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंचेंगे। मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है। साथ ही, भीड़ प्रबंधन और दर्शन के लिए विशेष पंडाल का निर्माण किया गया है।
गोविंदा रेस्तरां में भक्तों के लिए विशेष व्यंजन
इस खास मौके पर इस्कॉन का प्रसिद्ध गोविंदा रेस्तरां 31 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा। वहीं, 1 जनवरी 2025 को रेस्तरां सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक विशेष व्यंजनों की सेवा करेगा। यहां भगवान को अर्पित किए गए प्रसादम का स्वाद श्रद्धालु ले सकेंगे।
हरे कृष्ण रॉक शो से होगा आध्यात्मिक मनोरंजन
नववर्ष के दिन शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक भक्तों के लिए विशेष “हरे कृष्ण रॉक शो” का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भक्ति संगीत और आध्यात्मिक गीतों का अनूठा मिश्रण देखने को मिलेगा, जो श्रद्धालुओं को भक्ति में सराबोर करेगा।
श्रद्धालुओं को नववर्ष पर मिलेगा विशेष आशीर्वाद
नववर्ष के इस विशेष आयोजन से श्रद्धालु न केवल आध्यात्मिक शांति का अनुभव करेंगे, बल्कि भगवान बांके बिहारी का आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे। इस्कॉन नोएडा में होने वाले इन कार्यक्रमों का उद्देश्य भक्तों को भगवान के प्रति प्रेम और भक्ति से जोड़ना है।