:- हमले में अब तक 20 लोगों के मारे जाने की आशंका, गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे जम्मू-कश्मीर, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में अब तक 20 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसके बाद गृहमंत्री स्वयं जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं।हमले की खबर से पूरे देश में आक्रोश और शोक की लहर दौड़ गई है। आम नागरिकों से लेकर प्रमुख हस्तियों तक, हर कोई इस कायराना हरकत की निंदा कर रहा है। इसी कड़ी में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी इस हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
अक्षय कुमार ने कहा – “हत्या करना सरासर पाप है”
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने लिखा
,”पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। इस तरह से निर्दोष लोगों की हत्या करना सरासर पाप है। उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।”
अक्षय कुमार ने सरकार से मांग की कि इस नृशंस हमले के दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। अभिनेता ने यह भी कहा कि देश की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाना चाहिए।
पहले भी व्यक्त कर चुके हैं सामाजिक मुद्दों पर राय
अक्षय कुमार सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए जाने जाते हैं। वे समय-समय पर देश में हो रही घटनाओं पर अपनी राय स्पष्ट रूप से रखते आए हैं। पहलगाम हमले को लेकर उनके इस ट्वीट को भी काफी सराहा जा रहा है और सोशल मीडिया पर लोग उनकी संवेदनशीलता की तारीफ कर रहे हैं।
हमले के बाद पूरे पहलगाम क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। उच्च स्तरीय जांच एजेंसियां इस हमले के पीछे की साजिश और आतंकियों की पहचान में जुटी हुई हैं। सरकार ने साफ कर दिया है कि इस हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
देश भर में गम और गुस्से का माहौल
देश के विभिन्न हिस्सों से इस हमले के प्रति शोक संदेश आ रहे हैं। आमजन और जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ फिल्मी जगत से भी लोग इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं और इस हमले में अपनी ही जान गंवाने वाले परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं।
इमरजेंसी हेल्प डेस्क नंबर
अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 9596777669 और 01932225870 जारी किए हैं। इसके अलावा वॉट्सऐप नंबर 9419051940 जारी किया है।
श्रीनगर पुलिस की हेल्प डेस्क इमरजेंसी नंबर 0194-2457543, 0194-2483651, एडीसी श्रीनगर आदिल फरीद का नंबर 7006058623 जारी किया है।