‘मिशन कर्मयोगी’ के तहत दिल्ली पुलिस के 35000 जवान होंगे प्रशिक्षित
नई दिल्ली:- पुलिस और जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने के लिए दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना ने पूरे पुलिस बल को विशेष प्रशिक्षण देने का ऐलान किया है। ‘मिशन कर्मयोगी’ के तहत इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों को जनता से पेश आने के तौर तरीकों को सिखाया जाएगा। इसके लिए पूरे पुलिस बल को प्रक्षिक्षित करने के लिए पुलिस से ही हाई रैंक के अधिकारियों को “मास्टर ट्रेनर्स” के लिए चयन किया गया है, इन ट्रेनर्स को केंद्र के कैपेसिटी बिल्डिंग कमिशन (सीबीसी) के द्वारा व्यापक रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा। ये प्रशिक्षक लगभग 35,000 अग्रिम पंक्ति के पुलिसकर्मियों के लिए आयोजित करेंगे और आम जनता के साथ प्रभावी ढंग से संवाद करने का प्रशिक्षण देंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और कमिश्नर राकेश अस्थाना ने की।
क्या बोले कमिश्नर:
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आयोग पुलिसकर्मियों को सॉफ्ट स्किल्स में प्रशिक्षित करेगा और उन्हें मानवीय पहलू के साथ उनकी शिकायतों के उचित जवाब के माध्यम से नागरिक केंद्रित होने के लिए प्रेरित करेगा। इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने वालों में ट्रैफिक पुलिस, पुलिस नियंत्रण कक्ष और करीब 200 पुलिस स्टेशनों जैसी इकाइयों के पुलिसकर्मी होंगे, जिनकी जनता के साथ अक्सर बातचीत होती है।