पुलिस का ‘ऑपरेशन विश्वास’ , चोरी हुए 555 मोबाइल फोन बरामद


नई दिल्ली।


दिल्ली के शाहदरा जिले की पुलिस ने ‘ऑपरेशन विश्वास’ के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए 555 चोरी, झपटे और गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, इन मोबाइल फोन्स की अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है। पुलिस ने ये ऑपेरशन 1 अप्रैल 2024 को शुरू किया गया था।

इस रणनीति पर हुआ काम:


शाहदरा जिला पुलिस की टेक्निकल सर्विलांस टीम ने मोबाइल फोन की एक्टिविटी को आईएमईआई नंबर और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के जरिए ट्रैक किया। सरकारी सीईआईआर पोर्टल की भी मदद ली गई, जिससे 150 मोबाइल फोन बरामद हुए।
इसके बाद शाहदरा जिला पुलिस की 14 स्पेशल टीमों को अलग-अलग राज्यों में भेजा गया, जिनमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर शामिल है। इन टीमों ने मिलकर 555 मोबाइल फोन बरामद किए।
डीसीपी (शाहदरा) प्रशांत प्रिय गौतम ने कहा, “टीम में दो दस्ते शामिल थे- एक बैकएंड ट्रैकिंग ऑपरेशन के लिए और दूसरा बिहार, पूर्वी यूपी और अन्य राज्यों में दूर-दराज के इलाकों में छापेमारी करने के लिए, जहां चोरी किए गए फोन का निपटान किया गया था। बैकएंड टीमों से मिले इनपुट पर काम करते हुए, पुलिस ने लोकेशन पर पहुंचकर फोन बरामद किए।”