ईडी ने राजेश जोशी को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली:- दिल्ली शराब घोटाला मामले में जांच एजेंसी ईडी ने चैरियट ऐडवरटाइजिंग कंपनी के मालिक राजेश जोशी को गिरफ्तार किया है। ईडी की टीम राजेश जोशी से पूछताछ कर रही है। राजेश जोशी पर गोवा चुनाव के दौरान 30 करोड़ लेने का आरोप है। ईडी का दावा है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली शराब घोटाले के पैसों का इस्तेमाल गोवा में चुनाव प्रचार के लिए किया था। ईडी इस मामले में अभी तक जोशी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि सीबीआई ने हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता के चार्टर्ड अकाउंटेंट बुच्ची बाबू गोरंटला को गिरफ्तार किया था।
इस मामले में ईडी ने पहले विजय नायर, व्यवसायी समीर महेंद्रू दिनेश अरोड़ा और अरुण पिल्लई की 72 करोड़ की संपत्ति कुर्क की थी। पिछले साल 17 अगस्त को सीबीआई ने दिनेश अरोड़ा समेत 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इन सभी को मनीष सिसोदिया का करीबी बताया जाता है। ईडी ने कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में आरोप लगाया कि दिल्ली शराब घोटाले के एक आरोपी विजय नायर ने शराब कंपनी इंडोस्पिरिट्स के एमडी समीर महेंद्रू की दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से बात करायी थी। यह बातचीत विजय के फोन से किये गये फेसटाइम वीडियो कॉल से की गयी थी। हालांकि सीएम केजरीवाल ने ईडी के आरोपों को पूरी तरह काल्पनिक बताया था।