नोएडा :- शुक्रवार रात तकरीबन रात 12:30 बजे थाना क्षेत्र सेक्टर 24 के एलिवेटेड रोड पर गिझोड़ रेड लाइट के पास निसान टेरैनो कार तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
इस सड़क हादसे में एक लड़की का सिर धड़ से अलग हो गया और पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि रात करीब साढ़े बारह बजे थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के अंर्तगत गिझोड रेड लाइट के उपर एलिवेटेड रोड पर एक कार नंबर UP14CL7741 अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे कार सवार 25 वर्षीय युवती भूमिका जादौन निवासी ग्वालियर की मौत हो गई। मृतका यूनिवो कंपनी में काम करती थी। की मृत्यु हो गई। इसके अलावा रोबिन, प्रभाष, अर्पित, अभिषेक व युवती श्वेता घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। मृतका के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मौके पर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित है। सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अन्य आवश्यक कार्यवाही के लिए जांच में जुटी है।