Temple, mosque and play school in the neighborhood, yet the liquor shop is opening:पड़ोस में मंदिर,मस्जिद और प्ले स्कूल ,फिर भी खुल रही शराब की दुकान

सभी स्थानीय आरडब्ल्यूए हुईं लामबंद

नई दिल्ली:- दिल्ली में शराब नीति को लेकर सियासी घमासान शुरू किया हुआ ,कि अब दिल्ली की जनता ने भी अपनी आवाज़ बुलंद करनी शुरू कर दी है। ऐसा ही एक मामला दक्षिणी दिल्ली के खान पुर इलाके के आरपीएस कॉलोनी में सामने आया है। जहां की लोकल शॉपिंग मार्किट में खुल रहे शराब के ठेके के विरोध में आसपास की कई आरडब्ल्यूए एकसाथ हो लामबंद हो गई हैं। इस बाबत आरपीएस कॉलोनी की आरडब्ल्यूए के महासचिव शशिपाल ने बताया कि उनकी कॉलोनी के गेट से सटी एक छोटी सी पुरानी मार्किट है। जहां मात्र 5 छोटी दुकानें हैं। अब यहां पर एक शराब की दुकान खुलने जा रही है। यहां न तो पार्किंग की ठीक व्यवस्था है और न ही उतना स्पेस। एक ही गेट से बच्चे स्कूल जाते हैं। महिलाएं व लड़कियां बाजार या दफ्तर आती जाती हैं। ऐसे में एकमात्र गेट होने से पूरी कॉलोनीवासियों को कितनी बड़ी परेशानी हो सकती है। इसका अंदाजा सरकार को शायद है ही नहीं। उन्होंने बताया कि मार्किट के पास ही मंदिर है,थोड़ी दूर पर ही मस्जिद भी है। यही नहीं पास में कई स्कूल भी हैं। पता नहीं किस नियम के तहत ये ठेका खोला जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले केजरीवाल जी कहते थे कि जहां भी शराब की दुकान खोली जाएगी वहां के लोगों व आरडब्ल्यूए से पूछा जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ है। अब आसपास की तमाम आरडब्ल्यूए ने एकजुट होकर इस सबन्ध में सम्बंधित विभागों को शिकायत देने की तैयारी शुरू कर दी है। लोगों का कहना है कि यहां किसी भी सूरत में शराब का ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो धरना भी दिया जाएगा।