नोएडा :- बागपत में एक शादी समारोह में शराबी युवकों द्वारा दो हलवाइयों को पीटने का मामला सामने आया है। जहां खाने को लेकर हुए विवाद के बाद चार से पांच शराबी युवकों ने दो हलवाइयों को बेरहमी से पीटा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है।
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का है। जहां एक मंडप में शादी समारोह का आयोजन हुआ था। बड़ौत निवासी संजय और सोनू हलवाई का काम करते हैं। रात्रि शादी समारोह में खाना बना रहे थे, तभी चार से पांच शराबी वहां पहुंचे और गाली गलौज शुरू करने लगे। विरोध के बाद हलवाईओ को बेरहमी से पीटा गया, स्थानीय लोगों से भी मारपीट की गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां दोनों हलवाईओ की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 5 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।