Noida News : पूर्व में हुए समझौते को लागू करा कर ही लौटेंगे वापस : सुखबीर खलीफा

:- धरना प्रदर्शन का मुख्य कारण नोएडा प्राधिकरण की किसान विरोधी नीति : सुरेंद्र प्रधान

नोएडा :- बुधवार सुबह से ही गांव में जन जागरण अभियान के तहत गांव नंगली वाजिदपुर, गांव असगरपुर, गांव सदरपुर में पंचायती की गई और पंचायत में सभी गांव के किसानों ने भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा को आश्वासन दिया कि 16 जून को भारी संख्या में नोएडा प्राधिकरण पहुंचेंगे और इस तानाशाह प्राधिकरण से अपने सभी करार पूरे कराएंगे
इस बार किसान अपनी पूर्व मे नोएडा प्राधिकरण पर चले 122 दिन के आंदोलन में जो समझौता क्षेत्रीय सांसद डॉ महेश शर्मा और नोएडा विधायक पंकज सिंह वह पुलिस प्रशासन के सामने नोएडा के अधिकारियों ने कराया था उन्हें लागू करा कर ही वापस लौटेंगे और जनप्रतिनिधियों ने खुले मंच से कहा था कि हम किसानों की इन मांगों को पूरा कर आएंगे इस बार सांसद और विधायक के झूठे बहकावे मे नही आयेगे। किसानों में जनप्रतिनिधियों व नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ भारी आक्रोश है

सुखबीर खलीफा ने कहा
भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने कहा कि जिस दिन से नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी बनी है उस दिन से किसानों के हक में निर्णय नहीं लिए जा रहे हैं जिसके कारण किसानों में भारी आक्रोश है
सुरेंद्र प्रधान सदरपुर ने कहां की 16 जून को नोएडा प्राधिकरण पर होने वाले भारतीय किसान परिषद के धरना प्रदर्शन का मुख्य कारण नोएडा प्राधिकरण की किसान विरोधी नीति है


इस अवसर पर भारतीय किसान परिषद के मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, सुधीर चौहान, सुभाष चौधरी,बाबा महाराम, बाबा महेंद्र चौहान ,सुरेंद्र प्रधान, आशीष चौहान ,उदल आर्य, नीरज त्यागी,मुनेश मास्टर ताराचंद,ओमपाल चौहान, अनिल चौहान,जय भगवान चौहान,नरेंद्र चौहान ,रवि राज चौहान,संदीप चौहान वीरेंद्र चौहान आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे