कम खर्च में घूमें दक्षिण भारत


IRCTC दे रहा तिरुपति, रामेश्वरम और कन्याकुमारी घूमने का मौका
नई दिल्ली:- अगर आप दक्षिण भारत को घूमना चाहते हैं और वहां के पौराणिक स्थानों और संस्कृति से रूबरू होना चाहते हैं तो रेलवे आपके लिए कम खर्च में दक्षिण दर्शन का एक खास पैकेज लेकर आया है। जिसमें आपको दक्षिण की सैर करने का मौका मिलेगा। यह पैकेज 8 दिन और 7 रातों का होगा।

क्या है दक्षिण दर्शन यात्रा:

रामेश्वरम


IRCTC की तरफ से लाए गए इस पैकेज का नाम दक्षिण दर्शन यात्रा है। इस यात्रा के तहत तिरुपति ,रामेश्वरम, मदुरै , कन्याकुमारी जैसी आध्यात्मिक और खूबसूरत डेस्टिनेशन तय की जाएंगी। यह एक स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन होगी ,जो मुंबई से डिपार्चर होगी। 17 सितंबर 2022 को चलने वाली इस विशेष ट्रेन के बोर्डिंग व डीबोर्डिंग प्वाइंट मुंबई (CSMT) होगा।

पैकेज में शामिल हैं तीन क्लास:
दक्षिण दर्शन विशेष ट्रेन में यात्रियों को किराए के आधार पर कंफर्ट, स्टैंडर्ड और बजट क्लास जैसे तीन ऑप्शन मिलेंगे। तीनों ही क्लास में ट्रेवल इंश्योरेंस फ्री दिया जाएगा।

कंफर्ट क्लास-
इस पैकेज में 3 एसी क्लास में टिकट होगा
स्टैंडर्ड इकोनॉमी एसी रूम की सुविधा मिलेगी
ब्रेकफास्ट, लंच, ईवनिंग टी-स्नैक्स और डिनर भी मिलेगा। साथ 2 लीटर पानी की बोतल भी प्रति दिन मिलेगी।

स्टैंडर्ड क्लास-
स्लीपर क्लास से होगी ट्रेन की यात्रा
स्टैंडर्ड इकोनॉमी नॉन एसी रूम की सुविधा मिलेगी
ब्रेकफास्ट, लंच, ईवनिंग टी-स्नैक्स और डिनर भी मिलेगा
1 लीटर पानी की बोतल प्रति दिन मिलेगी

बजट क्लास-
इसमें ट्रेन की यात्रा स्लीपर क्लास में होगी
धर्मशाला या फिर हॉल में रहने की सुविधा मिलेगी
ब्रेकफास्ट, लंच, ईवनिंग टी-स्नैक्स और डिनर भी मिलेगा
1 लीटर पानी की बोतल प्रति दिन मिलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *