न्यूयॉर्क से चारधाम यात्रा पर आए दो लोगों की मौत, गाड़ी पर गिर गया था पहाड़


रुद्रप्रयाग।
न्यूयॉर्क से भारत चारधाम यात्रा के लिए आए कुछ विदेशी तीर्थयात्री यहाँ एक जबरदस्त हादसे की चपेट में आ गए। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत जो गई, जबकि अन्य घायल हैं। हादसा ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग रुद्रप्रयाग से सात किमी दूर नरकोटा के पास हुआ । जहां एक पहाड़ी से भारी भरकम बोल्डर नीचे गिर गया। बोल्डर यात्रियों से भरे एक टेंपो ट्रैवलर को तोड़ता हुआ अंदर घुस गया। जिससे दो तीर्थ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हालांकि अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है।
भारतीय मूल के हैं दोनों मृतक:
इस मामले पर पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने बताया कि यात्रियों की पहचान उनके चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन पता करने पर पता चला है कि ये यात्री 22 मई को दिल्ली पहुंचे थे और 24 मई को चारधाम यात्रा पर निकले थे। चारों धामों की यात्रा करने के बाद वो वापस वो ऋषिकेश लौट रहे थे तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। मृतकों की पहचान अमित सिकदर (उम्र 62 साल) और बुधदेव मजूमदार (उम्र 74 साल) के तौर पर हुई है। ये मूल रूप से यात्री भारतीय हैं लेकिन पिछले कई वर्षों से अमेरिका के न्यूयार्क में रह रहे हैं।