नई दिल्ली।
दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की माने तो राजधानी में सब ठीक है। लेकिन धरातल पर जो है , वो फाइलों से बिल्कुल अलग है।
हालात ये हैं कि राजधानी दिल्ली में डेंगू तेजी से फैल रहा है। एमसीडी ने दो और मरीजों की डेंगू से मौत की पुष्टि की है। डेथ रिव्यू कमेटी के पास इन दोनों का मामला लंबित था। इन दो मौत की पुष्टि दिल्ली नगर निगम ने भी कर दी है। दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक अब इन दो लोगों की मौत को मिलाकर इस साल दिल्ली में डेंगू से कुल पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं अगर दिल्ली में डेंगू के अब तक आए मामलों की बात करें तो दिल्ली में डेंगू के मामलों की संख्या 6000 को पार कर गई है।
खुद एमसीडी की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते दिल्ली में डेंगू के 273 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले भी लगातर मिल रहे हैं।
महीना डेंगू के मामले
अगस्त 2024 256
सितंबर 2024 1052
अक्टूबर 2024 700
नवंबर 2024 500
दिसंबर (पहला वीक) 273
फाइलों में हैं बढ़िया इंतज़ाम:
स्वास्थ्य विभाग की हालत तो ऐसी है कि छिड़काव से लेकर फॉगिंग की अधिकांश मशीनें खराब स्थिति में हैं। औपचारिकता निभाने के लिए ये मशीनें थोड़ा बहुत चलकर बन्द हो जाती हैं। चेकिंग और कूड़ा निस्तारण के नाम पर फाइलें बिल्कुल चकाचक हैं,लेकिन मोहल्लों की गलियां और सीवर जहां तहां बजबजा रहे हैं। विभाग के अधिकारी सिर्फ दफ्तर में बैठकर अपनी दूरदृष्टि से सब ठीक बता रहे हैं और मौसम पर बीमारियों का ठीकरा फोड़ रहे हैं।
पानी और हवा की खराब स्थिति से जूझ रहे दिल्ली वालों को अब डेंगू, मलेरिया , चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचने के लिए भी भगवान भरोसे रहना पड़ रहा है।