उत्तर प्रदेश :– कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया | एक ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया। जिससे उसमें आग लग गई। ट्रक में फॉर्च्यून आयल के पैकेट लदे हुए थे। हादसे के कारण एक्सप्रेस-वे पर ऑयल के पैकेट फैल गए | हादसे के बारे में तुरंत फायर ब्रिगेड को सुचना दी गई और मौके पर पहुंच कर उसने आग पर काबू पाया | लेकिन तब तक ट्रक जल चुका था। हादसे में ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गए। जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है ये ट्रक राजस्थान के अलवर से दरभंगा जा रहा था |