उत्तर प्रदेश :- फिरोजाबाद के थाना उत्तर इलाके के सुभाष चौराहे से नशे में धुत दरोगा की करतूत सामने आई है | अचानक बीती रात दुकान पर खड़े दो लोगों को दरोगा जी पीटने लगे | पहले दरोगा के दुर्व्यवहार का ये वीडियो देखिए, वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दरोगा गालियों की बौछार करता नज़र आ रहा है और फिर शख्स को लातों से मारने लगता है | ये पूरी करतूत सामने बैठे शख्स ने अपने फ़ोन में रिकॉर्ड कर ली | वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शंस दे रहे है |