डब्ल्यूएचओ घोषित की ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी

मंकीपॉक्स पर डब्लूएचओ का हाई एलर्ट

नई दिल्ली:- (monkeypox high alert) विश्व भर में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाई अलर्ट जारी किया है। शनिवार को मंकीपॉक्स को लेकर डब्ल्यूएचओ (WHO) ने हाई अलर्ट  जारी करते हुए वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की। इसका  मतलब है कि डब्ल्यूएचओ अब मंकीपॉक्स के प्रकोप को वैश्विक स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरे के तौर पर देखता है और इससे निपटने के लिए समन्वित अंतर्राष्ट्रीय प्रतिक्रिया की जरूरत समझता है। गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ ने आखिरी बार जनवरी 2020 में कोविड -19 (Covid-19) के प्रकोप के जवाब में वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल जारी किया था। गौरतलब है कि भारत में अब-तक इसके तीन मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

अब तक विश्व भर में 16000 से अधिक मामले:

डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक 75 देशों में मंकीपॉक्स के 16,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। जून के अंत से  लेकर जुलाई की शुरुआत तक पुष्टि किए गए संक्रमणों की संख्या में 77 फीसदी की वृद्धि हुई है। हालांकि पहले संयुक्त राष्ट्र( यूएन) एजेंसी ने पिछले महीने मंकीपॉक्स के लिए वैश्विक आपातकाल घोषित करने से इंकार कर दिया था, लेकिन पिछले कई हफ्तों में संक्रमण काफी हद तक बढ़ गया है, जिसने डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस को उच्चतम अलर्ट जारी करने के लिए मजबूर कर दिया। इस साल अफ्रीका (Africa)में इस वायरस से पांच लोगों की मौत हुई है। मंकीपॉक्स से अफ्रीका के बाहर अब तक किसी की मौत की सूचना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *