कानपुर।
सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 (CUET UG Exam 2024) के दौरान कानपुर में एक परीक्षा केंद्र पर गलत प्रश्न पत्र बांट दिए गए, जिससे 220 छात्रों की परीक्षा प्रभावित हो गई। इस बीच पेपर लीक की खबरों को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने गलत बताया है और कहा है कि परीक्षा 29 मई को फिर से कराई जाएगी। दिल्ली परीक्षा केंद्रों के लिए भी सीयूईटी यूजी परीक्षा 29 मई को आयोजित की जाएगी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक होने की अफवाहें उड़ी थीं। लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) का कहना है कि यह गलत प्रश्न पत्र वितरण का मामला था। एनटीए अधिकारी के अनुसार, कानपुर केंद्र पर गलती से हिंदी माध्यम के छात्रों को अंग्रेजी प्रश्न पत्र दे दिया गया था। कोई पेपर लीक नहीं हुआ था।