ट्रम्प की चुनावी सभा में युवक कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, ट्रम्प घायल

अमेरिका।
पेंसिल्वेनिया के बटलर में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली के दौरान एक युवक ने फायरिंग कर दी। इस घटना में एक गोली ट्रम्प के कान को चीरती हुई निकल गई। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। फायरिंग के तुरंत बाद सुरक्षा में तैनात यूएस सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने हमलावर को मौके पर ही मार गिराया।

20 साल के युवक ने किया हमला:
हमलावर की पहचान बेथेल पार्क, पेंसिल्वेनिया के रहने वाले थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में हुई है, जो एक 20 वर्षीय युवक था। घटनास्थल से एक AR-15 सेमी-ऑटोमेटिक राइफल बरामद हुई है। ट्रंप जिस मंच से भाषण दे रहे थे, बंदूकधारी वहां से करीब 120 मीटर दूर एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की छत पर खड़ा था। उसने वहीं से ट्रंप पर निशाना साधकर गोलीबारी की।
बाल-बाल बचे ट्रम्प:
इस हमले में पूर्व राष्ट्रपति बाल बाल बच गए। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक गोली उनके कान को चीरती हुई निकल गई। अगर गोली की दिशा में 2 इंच का भी अंतर होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल डोनाल्ड ट्रंप पर हमला होते ही सीक्रेट सर्विस के जवानों ने फुर्ती दिखाते हुए उनकी ओर दौड़ लगायी और उन्हें चारों ओर से कवर कर लिया। घेराबंदी में ही पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को उनकी गाड़ी तक पहुंचाया गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। कान पर लगी चोट का प्राथमिक उपचार करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

ट्रम्प बोले- पीछे हटने वाला नहीं:

बता दें कि दो दिन पहले ही रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन की शुरुआत हुई, जहां डोनाल्ड ट्रंप औपचारिक रूप से पार्टी के उम्मीदवार बनेंगे। अपने समर्थकों को एक संदेश में, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह इस हमले से प्रभावित हुए बिना राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना कैम्पेन जारी रखेंगे। ट्रंप ने कहा, ‘चाहे कुछ भी हो, मैं सरेंडर नहीं करूंगा!’

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को भेजे एक संक्षिप्त ईमेल मैसेज में वादा किया कि चाहे कुछ भी हो जाए, वे अपना प्रेसिडेंट कैंपेन जारी रखेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मैं कभी भी सरेंडर नहीं करूंगा!’

पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया:
घटना के बाद एक्स पर लिखे पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, ‘अपने दोस्त, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूं। इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतक के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं।’