16 November 2022 Daily Horoscope : पढ़िए। आज का पंचांग और 12 राशियों का राशिफल।

वैदिक पंचांग

दिनांक 16 नवम्बर 2022दिन बुधवार
विक्रम संवत 2079 (गुजरात-2078)शक संवत 1944
अयन दक्षिणायन ऋतु शरद ऋतु
मास मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष)पक्ष कृष्ण पक्ष
तिथि अष्टमी पूर्ण रात्रि नक्षत्र अश्लेषा 18:59 तक तत्पश्चात मघा
योग ब्रह्म 01:09 तक तत्पश्चात इन्द्र करण बालव 18:56 तक तत्पश्चात कौलव पूर्ण रात्रि
अयन सूर्य दक्षिणायन राहुकाल 11:51 से 13:56 तक
सूर्योदय 06:26सूर्यास्त 17:15

NEWS DIARY TODAY – DAILY HOROSCOPE

आज का राशिफल


जन्मदिन विशेष
NEWS DIARY TODAY WISHES YOU HAPPY BIRTHDAY!!!

मूलांक 7 वाले जातक बहुत भाग्यशाली होते हैं. ये लोग काफी मेहनती होते हैं. ये बुद्धिमान, निडर और आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं. इस अंक के जातक अपने जीवन में खूब दौलत और शोहरत कमाते हैं. इनका भाग्य हमेशा इनके साथ रहता है. अपने कार्यक्षेत्र में ये खूब तरक्की करते हैं. इन लोगों के बिगड़े हुए काम भी आसानी से बन जाते हैं. यह लोग रहस्यमयी होते हैं और ये अपनी मर्जी के मालिक होते हैं. मूलांक 7 के जातकों को जिंदगी में खूब मान सम्मान और प्रतिष्ठा मिलती है. इन लोगों में एकाग्रता का कोई तोड़ नहीं होता. इन लोगों की धैर्य शक्ति दूसरों की अपेक्षा कहीं ज्यादा अधिक होती है. मूलांक 7 के जातक मुश्किल वक्त में भी एकदम शांत रहते हैं।

शुभ दिनांक : 7,16,25शुभ अंक : 7,16,25,34,43
शुभ माह : 1,3,5,7,9,11शुभ वर्ष : 2028, 2036, 2039 2047
ईष्टदेव : श्री गणेश जी श्री हनुमान जी शुभ रंग : लाल गुलाबी नारंगी
BIRTHDAY SPECIAL – NEWS DIARY TODAY

कैसा रहेगा यह वर्ष
नौकरी करने वाले लोगों को वर्ष की शुरुआत में कोई बड़ा प्रमोशन मिल सकता है। यदि आप इसके लिए प्रयासरत हैं तो इस समय का पूरा लाभ उठाएं। यह वर्ष नौकरी में अच्छी सफलता दिलाएगा। व्यापारी वर्ग के लोगों को थोड़ा संभल कर रहना होगा। सरकारी क्षेत्र से संबंधित कोई परेशानी सामने आ सकती है। मूलांक 7 विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष अनुकूल रहेगा और आपने जो मेहनत की है, उसका आपको शानदार मीठा फल मिलेगा। स्वास्थ्य के मोर्चे पर यह वर्ष कमजोर रहने वाला है इसलिए आपको अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना होगा और जरा सी भी लापरवाही ना बरतें, वरना वह नुकसानदायक साबित हो सकती है। वर्ष की शुरूआत कठिन रहेगी। मई-जून के महीने से आपको आराम मिलेगा और समस्याओं में कमी आएगी। सितंबर से अक्टूबर के बीच फिर से कुछ समस्याएं फिर आ सकती हैं लेकिन उसके बाद का समय अपेक्षाकृत अच्छा होगा। आर्थिक तौर पर वर्ष की शुरुआत से ही खर्चों का दौर लगा रहेगा लेकिन उसी के साथ अच्छी आमदनी भी होगी।