Noida : ‘श्री विष्णु महायज्ञ’ का छठवां दिन संदेहमुक्त होती है भगवान की हर लीला: परमपूज्य चिन्मयानंद बापू जी

नोएडा :- महर्षि आश्रम, सेक्टर-110, नोएडा, स्थित रामलीला मैदान में ब्रह्मलीन परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी की दिव्य और मंगल प्रेरणा से राष्ट्र की समृद्धि, शांति और विकास के लिए ‘श्री विष्णु महायज्ञ’ के साथ परमपूज्य चिन्मयानंद बापू जी के श्रीमुख से छठवें दिन कथा का रसपान करते हुए श्रद्धालु पुण्य के भागी बनें। इस अवसर पर परम पूज्य संत श्री चिन्मयानंद बापू जी ने कहा कि देवराज इंद्र की अभिमान को तोड़ने के लिए भगवान श्री कृष्ण ने गिरिराज “गोवर्धन” को उठाया और ब्रजवासियों की रक्षा की। भगवान श्रीकृष्ण ने बाद में देवराज इंद्र को माफ भी कर दिया। आगे परमपूज्य बापू ने कहा कि देवराज इंद्र की गलती के कारण ही ब्रजवासियों को भगवान के साथ रहने का मौका मिला, और जब भगवान, भक्त के साथ रहते हैं, तो कितना भी कोई पाप क्यों ना किया हो, भगवान उसको माफ कर देते हैं। रासलीला का रसपान भक्तों को कराते हुए बापूजी ने कहा कि भगवान की लीला पर कभी भी हमें संदेह नहीं करना चाहिए। क्योंकि भगवान कृष्ण सामर्थ्य बान हैं। भगवान सात कोस के गिरिराज जी को सात दिन तक अपने बाएं हाथ की कनिष्का ऊँगली पर उठा सकते हैं। हम भगवान की बराबरी कभी भी नहीं कर सकते, जो सामर्थ गंगा जी में हैं वह गंगा जल में नहीं है। गंगाजल में यदि कोई कुत्ता मुंह लगा दे तो हम अपने घरों में उस से भगवान का अभिषेक नहीं करेंगे। लेकिन गंगा जी में रोज हजारों कुत्ते बहते चले जाते हैं, फिर भी हम गंगा जी को पवित्र मानकर स्नान करते हैं। क्योंकि गंगा जी सामर्थ्यवान हैं और गंगाजल में उतनी सामर्थ नहीं है। कथा के अलगे क्रम में बापूजी ने कहा कि हम मनुष्य ईश्वर के अंश जरूर हैं, लेकिन ईश्वर नहीं हो सकते। इसलिए हम कभी भी भगवान की किसी भी लीला पर संदेह ना करें। इसके बापू जी ने श्री कृष्ण और रुक्मणी के विवाह की कथा सुनाते हुए कहा की माता रुक्मणी के अनन्य प्रेम से प्रसन्न होकर भगवान कृष्ण ने उनका पाणिग्रहण संस्कार किया। बड़े धूम-धाम से पंडाल में विवाह उत्सव मनाया गया। भगवान की बारात पांडाल में बहुत ही सुन्दर ढंग से आई और वरमाला संस्कार के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण और माता रुक्मणी का विवाह संपन्न हुआ। पूज्य बापू जी ने कहा कि कल श्रीमद् भागवत कथा में भगवन श्री कृष्ण के परम मित्र सुदामा के चरित्र और परीक्षित मोक्ष की कथा का रसपान कराया जाएगा और तदुपरांत श्रीमद् भागवत कथा का समापन होगा।

इस पावन अवसर पर राजेंद्र अग्रवाल, सांसद मेरठ-हापुड़ का सम्मान और स्वागत आयोजन समिति और कथा परिसर में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं द्वारा किया गया। इस पावन और पवित्र कार्यक्रम श्री विष्णु महायज्ञ और श्रीमद्भागवत कथा के प्रणेता ए के लाल मीडिया कोऑर्डिनेटर ने बताया – श्री अजय प्रकाश श्रीवास्तव- अध्यक्ष, महर्षि महेश योगी संस्थान, एवं कुलधिपति, महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, श्री राहुल भारद्वाज- उपाध्यक्ष, महर्षि महेश योगी संस्थान, श्री पंकज शर्मा – सह संरक्षक, आयोजन समिति, माननीय विनय वर्मा, विधायक- सिद्धार्थ नगर, श्री शैलेन्द्र सिंह, सचिव, यमुना अथारटी, श्रीमती कविता तिवारी, (राष्ट्रीय कवि), श्री हरीश वर्मा, श्री अरुण मिश्रा, श्री ज्योति मिश्रा, एआरटीओ, नोएडा, श्री जय नारायण मिश्रा, श्री सत्य नारायण त्यागी, श्री कल्लू सिंह, श्री सुधांशु द्विवेदी, (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, एलजेपी), श्री जय भगवन चौहान, श्री दीपक जैन, श्री राजीव अरोरा, श्री हर्ष गोयल, सांसद प्रतनिधि, श्री गिरीश अग्निहोत्री, श्री रामेन्द्र सचान- संयोजक, आयोजन समिति, एवं महर्षि परिवार के सैकड़ों श्रद्धालु और क्षेत्रवासियों की मंगल उपस्थिति कथा के विराम तक बैठ कर कथा श्रवण कर लाभान्वित हुए।